सुशील कुमार केस: उस रात क्या-क्या हुआ था, 4 आरोपियों ने खोला राज
The Quint
Sagar Dhankhar Murder Case: सुशील कुमार ने हरियाणा के चार अपराधियों को छत्रसाल स्टेडियम जाने को कहा Sushil Kumar asked four Haryana-based criminals to travel to Chhatrasal Stadium
ओलंपियन सुशील कुमार हत्या के आरोप में जेल में हैं और जेल से हत्याकांड के बारे में आए दिन नई-नई खबरें निकलकर सामने आ रही हैं. बता दें कि सागर धनखड़ की हत्या 4 मई की रात को हुई थी. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सुशील कुमार ने हरियाणा कुछ बदमाशों को छत्रसाल स्टेडियम बुलाया था. आरोप है कि उन सबने मिलकर सागर धनखड़ पर हमला किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रापर्टी को लेकर सारा विवाद शुरू हुआ था.गिरफ्तार 4 आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि सुशील से बात करने से पहले चारों बहादुरगढ़ के असौदा गांव में थे. उनको पता चला कि सुशील कुमार की किसी से झड़प चल रही है. सुशील ने उन लोगों को छत्रशाल स्टेडियम बुलाया और उनको अपना फोन स्विच ऑफ करने को भी कहा.पुलिस से पूछताछ में गिरफ्तार एक आरोपी तयाल ने बताया कि वो लोग एक स्कॉर्पियो और ब्रेजा में सवार होकर रात 12 बजे छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे. वो लोग भी क्राइम में शामिल हुए, पुलिस को उन वारदात की रात की सारी सहानी आरोपियों ने बताई है. पुलिस की सायरन सुनने के बाद वो लोग अपनी गाड़ी और हथियार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे.पुलिस के मुताबिक आरोपी तयाल ने बताया है कि वो चारों जब स्टेडियम पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सुशील कई लोगों के साथ मिलकर अमित और रविंद्र से सागर के ठिकाने के बारे में जानने के लिए उसे मार रहे थे.पुलिस ने बताया कि सागर की लोकेशन पता चलने पर सुशील 15 आदमियों के साथ मॉडल टाउन इलाके में गया और सागर, सोनू महल और भगत पहलवान का अपहरण कर लिया. ड्राइव के दौरान और स्टेडियम पहुंचने पर भी तीनों के साथ मारपीट की गई.एक आरोपी मोहित ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि उन्होंने सुबह करीब 12.45 बजे से 1.05 बजे तक सागर को पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच रविंद्र भागने में सफल रहा और उसने पीसीआर कॉल की. हालांकि, पुलिस का सायरन सुनते ही वे अपनी गाड़ियां मौके पर ही छोड़ गए और उनमें से कुछ स्टेडियम के पिछले गेट से निकल गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा?जांच में पता चला है कि सुशील कुमार समेत 20 से ज्यादा लोगों ने सागर धनखड़ की पौने घंटे तक पिटाई की, पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सागर को मल्टीपल फैक्चर थे. उसकी सिर की कई हड्डियां टूटने और दिमाग में चोट लगने से मौत हुई थी.(हैल...More Related News