सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई को क्यों चाहिए अमेरिका की मदद: प्रेस रिव्यू
BBC
अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के मामले में सीबीआई ने जाँच के लिए अमेरिका की मदद मांगी है. अख़बारों की अहम सुर्खियाँ.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने जांच के लिए अमेरिका की मदद मांगी है.
सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के सोशल मीडिया अकाउंट्स और ईमेल का डिलीट किया गया डाटा वापस पाने के लिए अमेरिकी कंपनियों गूगल और फेसबुक से मदद का आग्रह किया है ताकि अतीत में उनकी मौत से जुड़ा अगर कोई सुराग है तो उसे समझा जा सके.
अंग्रेज़ी अख़बार 'हिंदुस्तान टाइम्स' ने इस संबंध में सूचना रखने वाले लोगों से मिली जानकारी के आधार पर ये ख़बर दी है.
सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में मिला था. सुशांत सिंह की मौत के मामले में उनकी प्रेमिका और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित उनके परिवार पर आरोप लगाया गया था. हालांकि, रिया चक्रवर्ती ने सभी आरोपों को ग़लत बताया है.
अख़बार के मुताबिक सीबीआई ने पारस्परिक विधिक सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत गूगल और फेसबुक से सुशांत सिंह के डिलीट हो चुके चैट्स, ईमेल या पोस्ट की जानकारी मांगी है ताकि उनकी जांच की जा सके.