![सुशांत सिंह राजपूत के परिचित जो अब भी कर रहे हैं न्याय का इंतज़ार](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/2539/production/_112892590_du8cn2zvaaa3z-a.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत के परिचित जो अब भी कर रहे हैं न्याय का इंतज़ार
BBC
फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की या उनका मर्डर हुआ, इसको लेकर आज भी क्यों संदेह बना हुआ है.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून, सोमवार को पहली पुण्यतिथि है. बीते साल सुशांत बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने इसे ख़ुदकुशी माना वहीं सुशांत के पिता केके सिंह सहित कुछ लोगों ने इसके पीछे साज़िश होने के आरोप लगाए. सुशांत की अचानक मौत के बाद कई लोग शक के घेरे में भी आए. जिसमें सुशांत के क़रीबी दोस्तों से लेकर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी थीं. इस मामले में दो राज्यों बिहार और महाराष्ट्र की पुलिस ही नहीं बल्कि सरकारें तक आमने-समाने आ गई थीं. यह भी पढ़ें:सुशांत सिंह राजपूत केस: अब तक क्या-क्या हुआ? इसके बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के आरोप भी लगे. सुशांत की मौत की गुत्थी उलझते देख सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जांच सीबीआई के हवाले कर दी.More Related News