
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी एक साल बाद भी अनसुलझी क्यों है?
BBC
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को कल यानी सोमवार को एक साल पूरा हो जाएगा. लेकिन इस रहस्य से अब तक पर्दा नहीं उठ सका है कि उनकी मौत कैसे हुई थी.
पाँच जाँच एजेंसियाँ बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की पहेली सुलझाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उन्हें अब तक इसमें क़ामयाबी नहीं मिल सकी है. 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी. वे मुंबई के अपने फ़्लैट में मृत पाये गए थे. शुरुआत में ऐसा बताया गया था कि सुशांत ने आत्महत्या की. मगर उसके बाद हर गुज़रते दिन के साथ मामला पेचीदा होता चला गया. मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) वो पाँच एजेंसियाँ हैं, जिन्होंने अब तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच की है. लेकिन अब तक ये नहीं पता चल सका है कि ये आत्महत्या का मामला था या नहीं. मुंबई पुलिस की प्राथमिक जाँच में ये पाया गया था कि सुशांत ने आत्महत्या की. वहीं, सीबीआई ने अब तक ये नहीं बताया है कि उनकी जाँच का क्या नतीजा निकला.More Related News