
सुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे' को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार, कंगना रनौत बेस्ट एक्ट्रेस
NDTV India
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi) और पंगा (Panga) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'छिछोरे (Chhichhore)' को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार (National Film Awards 2019) देने का ऐलान किया गया है. वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi)' और 'पंगा (Panga)' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. 'छिछोरे' फिल्म को 'दंगल' डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpaypee) को हिंदी फिल्म 'भोंसले (Bhonsle)' और धनुष (Dhanush) को तमिल फिल्म 'असुरन (Asuran)' के लिए बेस्ट एक्टर मिला है.More Related News