
सुशांत सिंह केस: हैरान करने वाली बात है,CBI कुछ नहीं कर सकी-वकील
The Quint
Sushant Singh Rajput Case:सुशांत के निधन के एक साल पूरे हो गए हैं. इंडस्ट्री से उनके दोस्तों, फैंस उन्हेंश्रद्धांजलि दे रहे हैं. One year has passed since Sushant’s death. His friends, fan paying tribute to him with the help of social media.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के एक साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में इंडस्ट्री से उनके दोस्तों और सह-कर्मियों ने सोशल मीडिया के सहारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब याद किया जा रहा है. इन सबके बीच ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि जिस केस के पीछे दिन रात मीडिया लगी हुई थी और कई तरह की एजेंसियों ने जांच की. बिहार पुलिस-मुंबई पुलिस के बीच गहमागहमी देखने को मिली थी. बाद में सीबीआई को केस में लाना पड़ा, आखिर ऐसे हाई प्रोफाइल केस का हुआ क्या? निष्कर्ष क्या निकला? सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह का कहना है कि ये हैरान करने वाला है कि एक साल हो गए लेकिन सीबीआई को अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में विकास सिंह ने खासतौर पर सिद्धार्थ पिठानी का नाम लिया कि ऐसे लोग जिनका नाम FIR में हैं उन्हें कस्टडी में लेकर सीबीआई को पूछताछ करनी चाहिए.पलट गया है सिद्धार्थ पिठानी- वकीलवकील विकास सिंह का कहना है कि सिद्धार्थ पिठानी ने अपना स्टैंड बदला है तो उससे सीबीआई को कस्टडी में लेकर पूछताछ होनी चाहिए. विकास का दावा है कि शुरुआत में सिद्धार्थ पिठानी सुशांत के परिवार को सपोर्ट कर रहा था लेकिन बाद में जब उसका नाम आरोपियों में नहीं आया तो वो पलट गया.पिछले महीने पिठानी को सुशांत सिंह राजपूत मौत से जुड़े ड्रग केस में हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. बॉलीवुड-ड्रग्स माफिया जांच मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और अन्य सहित 33 लोगों के खिलाफ 12,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल करने के लगभग ढाई महीने बाद यह गिरफ्तारी हुई थी.पिछले साल 14 जून को मृत पाए गए थे सुशांतसुशांत पिछले साल आज ही के दिन यानी 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. अब एक साल बाद भी इंडस्ट्री के उनके दोस्त उन्हें याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो सुशांत सिंह राजपूत तकरीबन हर दिन ट्रेंड करते दिखते हैं.साल 2013 में आई सुशांत की डेब्यू फिल्म 'काय पो छे' और बाद में 2018 में आई फिल्म 'केदारनाथ' का निर्देशन करने वाले फिल्मकार अभिषेक कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, आज एक साल..फिर भी मायूसी है. ओम नम शिवाय. सुपरस्टार फॉरएवर.फिल्म 'सोनचिड़िया' में सुशांत के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर...More Related News