
सुशांत को याद कर भावुक हुए रेमो डिसूजा, कहा- सोचता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं
ABP News
सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर फैन्स उन्हें नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हर कोई अपने-अपने तरीके से अचानक दुनिया छोड़कर गए इस स्टार को याद कर रहा है.
बॉलीवुड में कोरियोग्राफर से फिल्म प्रोड्यूसर बने रेमो डिसूजा ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है. रेमो डिसूजा ने इस दौरान सुशांत के एक अधूरे सपने का भी जिक्र किया है. उन्होंने सुशांत के यूं असमय जाने को लेकर दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि काश वो हमारे साथ होता और हम फिल्म कर पाते. सुशांत बनाना चाहते थे डांस पर फिल्म - रेमोदरअसल एक इंटरव्यू के दौरान रेमो डिसूजा ने खुलासा किया है कि सुशांत डांस बेस्ड फिल्म करना चाहते थे. रेमो ने कहा कि सुशांत मेरे साथ एक फिल्म करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि वो जब अपनी फिल्म छिछोरे को प्रमोट करने के लिए शो डांस प्लस में आए थे तो उन्होंने ये इच्छा जाहिर की थी. सुशांत को याद करते हुए रेमो ने कहा कि वो एक अमेजिंग डांसर थे और हर परफॉरमेंस में कमाल करते थे. काश आज वो मेरे पास होते.More Related News