
सुरेश रैना ने लगाई आंटी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की गुहार, सोनू सूद बोले-मैं हूं तैयार
NDTV India
रैना ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए मेरठ स्थित आंटी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद की गुहार लगायी. रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डिटेल्स साझा करते हुए आंटी के बारे में बताया कि उनकी उम्र 65 साल है.
अब यह तो आप जानते ही हैं कोरोना का प्रकोप पिछले कुछ दिनों के भीतर अपने उफान पर पहुंच गया है. आम से लेकर खास तक मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी कड़ी में भारत के पूर्व बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी सोशल मीडिया पर वीरवार को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए गुहार लगाई, तो कई लोग मदद को उमड़ आए. रैना (Raina) को गुहार लगाए हुए कुछ ही देर हुयी थी कि चंद ही मिनटों बाद बॉलीवुड सितारे और इन दोनों आम जनता के नायक बने सोनू सोद ने उनसे तुरंत ही डिटेल्स भेजने की मांग की.More Related News