सुरेश रैना ने ग्रैग चैपल की जमकर तारीफ की, बताया क्यों रहे हैं टीम इंडिया के लिए खास
ABP News
सुरेश रैना ने ग्रैग चैपल की तारीफ करके बताया कि उनकी वजह से टीम इंडिया में क्या सुधार हुआ था. चैपल को हालांकि अक्सर टीम इंडिया के साथ हुए विवादों के चलते ही याद किया जाता है.
भारतीय क्रिकेट टीम से अलग होने के 14 साल बाद भी ग्रैग चैपल अपने कोचिंग कार्यकाल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. अधिकतर मौके पर चैपल के अंडर में खेलने वाले खिलाड़ी उनकी आलोचना करते हुए नज़र आते हैं. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने चैपल की जमकर तारीफ की है. सुरेश रैना का मानना है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया की कामयाबी के पीछे ग्रैग चैपल का भी योगदान है. सुरेश रैना का कहना है कि जब ग्रैग चैपल टीम के कोच थे तो उन्होंने टीम इंडिया को वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतना सिखाया था. रैना ने अपनी आने वाली ऑटोबायोग्राफी, ''बिलीव वाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी' में लिखा, "मेरे ख्याल से भले ही चैपल का कोचिंग करियर विवादित रहा लेकिन उन्होंने भारत को जीतना और जीतने के महत्व के बारे में सिखाया."More Related News