
सुरेश रैना ने खेली तूफानी पारी, केवल 46 गेंद पर T20 मैच में ठोकी सेंचुरी..देखें Video
NDTV India
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने हरियाणा के गुरुग्राम में हुए एक टी-20 मैच में 46 गेंद पर 104 रन की तूफानी पारी खेलकर चेन्नई सुपरकिंग्स के फैन्स को बड़ी खुशखबरी दी है. रैना ने अपनी 104 रन की पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए. गुरुग्राम के मैदान पर खेले गए इस लोकल मैच में रैना के बल्ले से जमकर रन बरसे
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने हरियाणा के गुरुग्राम में हुए एक टी-20 मैच में 46 गेंद पर 104 रन की तूफानी पारी खेलकर चेन्नई सुपरकिंग्स के फैन्स को बड़ी खुशखबरी दी है. रैना ने अपनी 104 रन की पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए. गुरुग्राम के मैदान पर खेले गए इस लोकल मैच में रैना के बल्ले से जमकर रन बरसे. आईपीएल से पहले रैना की आतिशी पारी की खबर से यकीनन सीएसके फैन्स (Chennai Super Kings) के खेमे ने राहत की सांस ली होगी. निझावान वॉरियर्स और टाइटंस जेडएक्स टीम के बीच खेला गया था, सुरेश रैना वॉरियर्स की टीम की ओर से खेले थे. इस मैच में टाइटंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 229 रन बनाए थे जिसके बाद वॉरियर्स की टीम ने रैना की सुपरहिट आतिशी पारी के दम पर मैच के 19.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत लिया.More Related News