सुभाष चंद्रा ने जो कहा, वो वादा निभाया; 43 कर्जदाताओं के 91% कर्ज का किया भुगतान
Zee News
एस्सेल ग्रुप (Essel Group) के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा (Dr. Subhash Chandra) ने मंगलवार को दूसरा ओपन लेटर जारी किया. इसमें उन्होंने उधारदाताओं का भुगतान करने की प्रक्रिया और कदमों का विवरण साझा किया.
मुंबई: एस्सेल ग्रुप (Essel Group) के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा (Dr. Subhash Chandra) ने मंगलवार को दूसरा ओपन लेटर जारी किया. इसमें उन्होंने उधारदाताओं का भुगतान करने की प्रक्रिया और कदमों का विवरण साझा किया. अपने लेटर में डॉ. चंद्रा ने खुलासा किया कि 43 उधारदाताओं का 91 प्रतिशत से अधिक कर्ज का निपटान कर दिया गया है. बाकी बचा बकाया भी जल्द चुका दिया जाएगा. डॉ. चंद्रा (Dr. Subhash Chandra) ने इससे पहले 25 जनवरी 2019 को पहला ओपन लेटर जारी किया था. उस ओपन लेटर में डॉ चंद्रा ने IL&FS मामले से उत्पन्न लिक्विडिटी क्राइसिस की वजह से ऋणदाताओं को हुई कठिनाइयों के लिए खेद प्रकट किया था. उन्होंने स्पष्ट किया था कि वए अपनी क्षमताओं के साथ सभी बकायेदारों का पैसा चुकाने के लिए प्रतिबद्ध है. उनके इस वादे पर उधारदाताओं ने पूरा भरोसा जताया और वे धीरे-धीरे इसे पूरा करने में कामयाब हो गए.More Related News