![सुब्रत रॉय के बाद Sahara ग्रुप का मालिक कौन होगा? जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गए सहारा प्रमुख!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/11/18/2466635-sahara.jpg)
सुब्रत रॉय के बाद Sahara ग्रुप का मालिक कौन होगा? जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गए सहारा प्रमुख!
Zee News
Subrata Roy net worth: सुब्रत रॉय के जाने के बाद सवाल उठता है कि उनकी विरासत और विशाल बिजनेस को कौन आगे बढ़ाएगा. रॉय के परिवार में पत्नी स्वप्ना रॉय और उनके दो बेटे सुशांतो और सीमांतो हैं. इसलिए, यह अत्यधिक संभावना है कि सहारा समूह का विशाल व्यापारिक साम्राज्य उनके परिवार को विरासत में मिलेगा. हालांकि, रॉय या कंपनी के किसी प्रतिनिधि द्वारा सहारा समूह के उत्तराधिकारी की घोषणा कभी नहीं और अभी तक नहीं की गई.
Subrata Roy net worth: सहारा इंडिया परिवार के अध्यक्ष सुब्रत रॉय का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण निधन हो गया. रॉय एक प्रसिद्ध व्यवसायी थे जिन्हें 2012 में इंडिया टुडे द्वारा दसवें सबसे प्रभावशाली भारतीय व्यवसायी का नाम दिया गया था. 2004 में, टाइम पत्रिका ने सहारा समूह को 'भारतीय रेलवे के बाद भारत में दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता' करार दिया था.