
सुबह की ये ड्रिंक्स स्किन के लिए हैं फायदेमंद, चेहरा हमेशा दिखेगा जवान और आकर्षक
ABP News
डिहाइड्रेशन से हमारी स्किन सूखी हो जाती है. विशेषज्ञों के मुताबिक, रोजाना औसतन पांच लीटर पानी इस्तेमाल किया जाए, तो शरीर से टॉक्सिन्स आसानी से बाहर निकल जाते हैं, जो आपकी स्किन को नमीयुक्त बनाता है.
बेहतर स्किन के लिए कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर अगर आप थक गए हैं, तो रुक जाएं. आपको जानना चाहिए कि खराब खानपान की आदतें सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं. दूसरी तरफ, सुबह की ड्रिंक्स मेटाबोलिज्म और पेट की सफाई-प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. दिन की एक लीटर या दो लीटर पानी से शुरुआत शरीर के मेटाबोलिक कचरे की सफाई में मदद करता है, और बदले में स्किन साफ होती है. उसी तरह, सुबह की दूसरी ड्रिंक्स भी स्किन को स्वस्थ और साफ रखने में मददगार होती है. अगर आप अपनी स्किन के लिए विशेष देखभाल करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट पर खास ध्यान देने की जरूरत है. आप अपनी सुबह की शुरुआत कुछ स्वस्थ ड्रिंक से कर सकते हैं. शहद और नींबू पानी- अगर आप गुनगुने पानी के साथ सुबह में खाली पेट एक चम्मच नींबू जूस को मिलाकर दो से चीन चम्मच शहद पीते हैं, तो ये इलेक्ट्रोलाइट के तौर पर काम करता है. उसमें एंटीऑक्सीडेंट और उम्र रोधी गुण पाए जाते हैं जो शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है और झुर्रियों को रोकता है. शहद में उम्र रोधी गुण होने की वजह से आपकी स्किन को नमीयुक्त रखता है. दूसरी तरफ, नींबू में पाया जानेवाला विटामिन सी नई कोशिकाओं और स्किन को स्वस्थ बनाए रखे में मदद करता है.More Related News