सुप्रीम कोर्ट हिजाब विवाद पर होली की छुट्टियों के बाद करेगा सुनवाई, कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को छात्राओं ने दी है चुनौती
ABP News
हिजाब विवाद को लेकर कुछ दिन पहले कर्नाटक में खूब बवाल हुआ था, जिसमें हिंदू और मुस्लिम संगठन आमने-सामने थे. इसके बाद ये मामला हाईकोर्ट में गया.
कर्नाटक हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट होली की छुट्टी के बाद सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वह इस मामले में होली के बाद सुनवाई की तारीख तय करेगा. दरअसल कल कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था, जिसमें कोर्ट ने साफ किया कि शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब को इजाजत नहीं दी जा सकती है. अब कर्नाटक हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ कई छात्राओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
छात्राओं की तरफ से वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने मामला सोमवार को ही मामले के सुने जाने की मांग की. जिसके जवाब में चीफ जस्टिस ने कहा कि इस मामले की सुनवाई तारीख होली के बाद में तय की जाएगी.
More Related News