![सुप्रीम कोर्ट ने विशेष रूप से सक्षम लोगों के घर जाकर टीकाकरण करने पर केंद्र से जवाब मांगा](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2019/08/Supreme-Court-PTI.jpg)
सुप्रीम कोर्ट ने विशेष रूप से सक्षम लोगों के घर जाकर टीकाकरण करने पर केंद्र से जवाब मांगा
The Wire
एक एनजीओ इवारा फाउंडेशन ने अदालत में याचिका दायर विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए भी घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए याचिका दायर की है.
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने विशेष रूप से सक्षम लोगों का घर-घर जाकर टीकाकरण करने के मुद्दे पर सोमवार को केंद्र सरकार से दो हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है.
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की पीठ ने केंद्र को नोटिस जारी करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से विशेष रूप से सक्षम लोगों के टीकाकरण के लिए अब तक उठाए गए कदमों और मामले पर सरकार के प्रस्तावों के बारे में भी मदद मांगी है.
सुनवाई के दौरान गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) इवारा फाउंडेशन की ओर से पेश अधिवक्ता पंकज सिन्हा ने कहा, ‘दो दस्तावेज हैं, जिनमें से एक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का है जिसमें कहा गया है कि अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण किए जाने की जरूरत है.’
उन्होंने कहा कि झारखंड और केरल ने सफलतापूर्वक ऐसा किया है और इसलिए विशेष रूप से सक्षमों के लिए ऐसा किया जा सकता है.