
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हमें देसी नस्ल की गायों को संरक्षण देना होगा, केंद्र से मांगा जवाब
NDTV India
मथला चंद्रपति राव द्वारा दायर जनहित याचिका पर पीठ ने सभी राज्यों को गैरकानूनी तरीके से चल रहे बूचड़खानों को बंद करने और उच्चतम न्यायालय के समक्ष अनुपालन रिपोर्ट दायर करने के लिए भी निर्देश देने की मांग की थी.
देसी नस्ल की गायों के संरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें देसी नस्ल की गायों को संरक्षण देना होगा. साथ ही केंद्र सरकार से इस मामले में जवाब मांगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र ने इस मामले में जवाब दाखिल नहीं किया है. लिहाजा उसका जवाब जरूरी है. 6 हफ्ते के भीतर केंद्र हलफनामा दाखिल करे. दरअसल, जुलाई 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर केंद्र और सभी राज्यों को नोटिस जारी किया था जिसमें देसी नस्ल की गाय आदि के वध पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है. मथला चंद्रपति राव द्वारा दायर जनहित याचिका पर पीठ ने सभी राज्यों को गैरकानूनी तरीके से चल रहे बूचड़खानों को बंद करने और उच्चतम न्यायालय के समक्ष अनुपालन रिपोर्ट दायर करने के लिए भी निर्देश देने की मांग की थी.More Related News