
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के सुझाव 68 नामों पर जल्द ही होगी जजों की नियुक्ति, कई चरणों में मिलेगी मंजूरी
ABP News
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद, राजस्थान और कलकत्ता समेत 12 हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 68 नामों की सिफारिश की है. इन हाईकोर्ट में जजों की काफी कमी है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा सिफारिश किए गए 68 नामों में कुछ लोग अगले कुछ दिनों में अलग-अलग हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किए जा सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, नियुक्तियों के लिए सिफारिशों पर कुछ फाइलें प्रक्रिया के आखिरी चरण में हैं. सभी नियुक्तियां एक बार में नहीं होंगी. ये कई चरणों में होंगी. हालांकि, पहले पहले ग्रुप में कितने नामों की मंजूरी दी जा रही है, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं है.
69 नामों में 10 महिला उम्मीदवार भी शामिलचीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण की अगुवाई वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद, राजस्थान और कलकत्ता समेत 12 हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 68 नामों की सिफारिश की है. इन हाईकोर्ट में जजों की काफी कमी है. मारली वांकुंग मिजोरम से पहली ऐसी न्यायिक अधिकारी बन गयी हैं, जिनका नाम गुवाहाटी हाईकोर्ट में जज के पद के लिए भेजा गया है. वह अनुसूचित जनजाति से हैं. उनके अलावा नौ अन्य महिला उम्मीदवारों की भी सिफारिश की गई है.