सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी जहांगीरपुरी में तोड़फोड़ को वृंदा करात ने बताया असंवैधानिक, बोलीं- फैसला लागू कराने आयी
ABP News
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई लगातार चलती रही जिसको रोकने के लिए सीपीआईएम नेता वृंदा करात खुद मौके पर पहुंची.
जहांगीरपुरी हिंसा के बाद एमसीडी की तरफ से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई आज हुई लेकिन कुछ ही देर बाद कोर्ट की तरफ से रोक का आदेश दिया गया. हालांकि, आदेश के बावजूद एमसीडी ने कार्रवाई ना रोकते हुए लगातार इलाके में बुलडोजर चलाया.
बुलडोजर की कार्रवाई को रोकने के लिए सीपीआईएम नेता वृंदा करात खुद मौके पर पहुंची और स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अवगत कराया. उन्होंने इस दौरान मीडियाकर्मियों से भी बात की. उन्होंने कहा, कोर्ट के आदेश के बाद जो कार्रवाई की गई वो संविधान विरोधी और गैर कानूनी है. इसे रोकने के लिए मैं खुद मौके पर आयी हूं और मैंने दीपेंद्र पाठक से बात कर उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि, दीपेंद्र पाठक ने आश्वासन दिया है कि अब इलाके में कोई बुलडोजर नहीं चलेगा.