सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस की पुलिस व्यवस्था से नाराज़गी का असर क्या होगा?
BBC
चीफ़ जस्टिस ने पुलिस अधिकारियों के व्यवहार पर तल्ख़ टिप्पणी की है. सीजेआई की यह टिप्पणी ऐसे वक़्त में आई है जब उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं.
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने देश में नौकरशाही को लेकर, ख़ासतौर पर पुलिस अधिकारियों के व्यवहार पर आपत्ति ज़ाहिर की है.
मुख्य न्यायाधीश ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान कहा, "मुझे इस बात पर बहुत आपत्ति है कि नौकरशाही, विशेष रूप से पुलिस अधिकारी कैसे व्यवहार कर रहे हैं."
उन्होंने यह भी कहा कि इस बात के ध्यानार्थ नौकरशाहों ख़ासकर पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ दर्ज शिकायतों की जांच के लिए एक स्थायी समिति के गठन पर विचार भी किया गया था.
मुख्य न्यायधीश ने यह टिप्पणी किस संदर्भ में की
लाइव लॉ के मुताबिक, चीफ़ जस्टिस ने यह टिप्पणी छत्तीसगढ़ के निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह की एक याचिका पर सुनवाई करने के दौरान की. इसमें उन्होंने अपने ख़िलाफ़ दर्ज आपराधिक मामलों में सुरक्षा की मांग की थी.