
सुप्रीम कोर्ट के केस से हटे शीर्ष अधिवक्ता हरीश साल्वे, बोले दिखावा नहीं करना चाहता
NDTV India
हरीश साल्वे (Harish Salve) ने उन्हें एमिकस क्यूरी यानी न्यायमित्र नियुक्त किए जाने की कुछ अधिवक्ताओं द्वारा आलोचनाों की ओर इशारा किया
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे (Harish Salve) कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की कमी से जुड़े मामले की सुनवाई से हट गए हैं. सु्प्रीम कोर्ट ने साल्वे का यह अनुरोध स्वीकार कर लिया है. हरीश साल्वे ने उन्हें एमिकस क्यूरी यानी न्यायमित्र नियुक्त किए जाने की कुछ अधिवक्ताओं द्वारा आलोचनाों की ओर इशारा किया.More Related News