
सुप्रीम कोर्ट की महिला जज इंदु मल्होत्रा का आज आखिरी वर्किंग डे, CJI ने याद दिलाया पुराना वाकया
NDTV India
जस्टिस मल्होत्रा ने सभी बार सदस्यों का शुक्रिया अदा किया. हालांकि, बेंच पर भावुक हो जाने की वजह से वो अपना भाषण पूरा नहीं कर सकीं. सीजेआई ने कहा कि वह भावना को समझ सकते हैं. दूसरे मौके पर इसे पूरा कीजिएगा.
सुप्रीम कोर्ट में दो महिला जजों में से एक जस्टिस इंदु मल्होत्रा का आज आखिरी कार्य दिवस है. वह कल यानी 13 मार्च को रिटायर हो जाएंगी. परंपरा के मुताबिक जस्टिस मल्होत्रा आज आखिरी बार CJI एस ए बोबडे़ की बेंच में बैठीं. सुप्रीम कोर्ट में उनका कार्यकाल एक जज के रूप में 3 साल से भी कम समय का रहा. उनके रिटायर होने के बाद जस्टिस इंदिरा बनर्जी SC में एकमात्र महिला जज रह जाएंगी. जस्टिस मल्होत्रा 27 अप्रैल, 2018 को सीधे SC की जज के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला वकील हैं.More Related News