
सुप्रीम कोर्ट का अमेजन, फ्लिपकार्ट के खिलाफ CCI जांच रोकने से इनकार
The Quint
supreme court amazon: सुप्रीम कोर्ट ने अमेजन और फ्लिपकार्ट की उस याचिका में दखल देने से इनकार कर दिया, जिसमें कॉम्पीटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की जांच रोकने की मांग थी, supreme court rejects amazon flipkart plea to stop cci antitrust probe
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 9 अगस्त को ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) की उस याचिका में दखल देने से इनकार कर दिया, जिसमें उनके बिजनेस के तरीकों में एंटी-ट्रस्ट जांच पर रोक की मांग की गई थी. कोर्ट न कहा कि दोनों कंपनियों को कॉम्पीटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की जांच का सामना करना होगा.देश के चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा, "जितनी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां आप हैं, उसके हिसाब से आपको एंटी-ट्रस्ट जांच के लिए वॉलंटियर करना चाहिए लेकिन आप आपत्ति जता रहे हैं."इससे पहले अमेजन और फ्लिपकार्ट ने CCI की जांच के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका डाली थी. हाई कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद दोनों कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फ्लिपकार्ट के वकील डॉ अभिषेक मनु सिंघवी के निवेदन पर CCI जांच में शामिल होने का समय चार हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम और साजन पुवय्या ने अमेजन का प्रतिनिधित्व किया. CCI की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए.ADVERTISEMENTक्यों हो रही है जांच?कॉम्पीटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने पिछले साल कुछ रिटेलर्स की शिकायत पर जांच का आदेश दिया था. आरोप था कि दोनों कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर चुनिंदा सेलर्स को प्रमोट करती हैं और कॉम्पीटीशन खत्म करने का तरीकों का इस्तेमाल करती हैं.हालांकि, अमेजन और फ्लिपकार्ट ने इससे इनकार किया है और जांच के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं. CCI की जांच दोनों कंपनियों के लिए झटका इसलिए भी है क्योंकि भारत ई-कॉमर्स रेगुलेशन को और कड़ा करने जा रहा है.कंपनियों पर इस मामले में कई आरोप लगे हैं. इनमें मोबाइल फोन्स के एक्सक्लूसिव लॉन्च, कुछ चुनिंदा सेलर्स का प्रमोशन और कॉम्पीटीशन खत्म करने के लिए ज्यादा डिस्काउंट देना शामिल है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News