
सुपौलः सीढ़ी पर मरीज को तड़पता छोड़ गए डॉक्टर, ऑक्सीजन और एंबुलेंस के अभाव में मौत
ABP News
मरीज की हालत देख परिजन एंबुलेंस की मांग करते रहे लेकिन नहीं दिया किसी ने ध्यान.बुनियादी केंद्र में बने कोविड केयर सेंटर में जाने पर इलाज के लिए नहीं था कोई डॉक्टर.
सुपौलः सरकार लाख दावे कर ले कि सब बेहतर है लेकिन हर दिन ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जो लोगों को झकझोर कर रख दे रहा है. ताजा मामला सुपौल के त्रिवेणीगंज के बुनियादी केंद्र में बने कोविड केयर सेंटर का है, जहां शनिवार को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से मौत हो गई. परिजन ने बताया कि शनिवार को तबीयत खराब होने के बाद मरीज को अनुमंडलीय अस्पताल लाए. यहां बुनयादी केंद्र में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया. यहां आने पर इलाज के लिए एक भी डॉक्टर नहीं थे. सिर्फ नर्स थी. कुछ देर बाद जब डॉक्टर पहुंचे तो स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया और मरीज को सीढ़ी पर तड़पता छोड़कर चले गए.More Related News