!['सुपर 30' को हुए 2 साल पुरे, ऋतिक रोशन ने यादों को ताजा कर वीडियो किया शेयर...देखें थ्रोबैक Video](https://c.ndtvimg.com/2021-07/bau3th7_hrithik-roshan_625x300_12_July_21.jpg)
'सुपर 30' को हुए 2 साल पुरे, ऋतिक रोशन ने यादों को ताजा कर वीडियो किया शेयर...देखें थ्रोबैक Video
NDTV India
ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म सुपर 30 के 2 साल पुरे होने पर फिल्म को याद करते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया है.
फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन ने हमें अपना एक ऐसा पक्ष दिखाया जो हमने पहले कभी नहीं देखा था. फिल्म सुपर 30 में उनके प्रदर्शन को दर्शकों और आलोचकों द्वारा समान रूप से सरहाया गया है. आज फिल्म को 2 साल पुरे हो गए हैं. ऋतिक रोशन ने प्रशंसकों के साथ एक खूबसूरत थ्रोबैक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में ऋतिक रोशन वैनिटी वेन में नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो शूट के बीच मिला उस वक्त को एंजॉय कर रहे हैं.More Related News