सुपरहिट आइटम सांग्स के लिए Samantha Ruth Prabhu से लेकर Kareena Kapoor तक, इन एक्ट्रेस ने ली इतनी फीस
ABP News
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉपुलर सांग 'ऊ अंतावा' की तरह और भी आइटम सांग्स हैं, जिनके लिए बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसस ने भी प्रोड्यूसर्स से मोटी रकम वसूली थी.
अल्लू अर्जुन की फ़िल्म 'पुष्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. वहीं, इसके आइटम सॉन्ग 'ऊ अंतावा' ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. एक तरफ ये गाना लोगों की ज़ुबा पर है. वहीं, सामंथा रुथ प्रभु के डांस मूव्स ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया. मगर, सामंथा के खूबसूरत लुक के अलावा एक चीज़ और भी चर्चा में है, वो है 5 करोड़ रुपये की मोटी रकम.
A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)
More Related News