![सुनील पाल के 'गिरा हुआ' कमेंट पर मनोज बाजपेयी ने दिया रिएक्शन, बोले- जिनके पास काम नहीं उन्हें करनी चाहिए ये चीज...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/49772aad3d6c952d49a7171576cab92b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सुनील पाल के 'गिरा हुआ' कमेंट पर मनोज बाजपेयी ने दिया रिएक्शन, बोले- जिनके पास काम नहीं उन्हें करनी चाहिए ये चीज...
ABP News
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने सुनील पाल के 'बदतमीज' और 'गिरा हुआ' कमेंट पर हंसते हुए रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि उनके पास नौकरी नहीं है. उन्हें मेडिटेशन करने की जरूरत है.
एक्टर मनोज बाजपेयी ने कॉमेडियन सुनील पाल को मेडिटेशन करने की नसीहत दी है. सुनील पाल ने हाल ही में मनोत बाजपेयी पर तंज कसा था. उन्होंने मनोज बाजपेयी को 'बदतमीज' और 'गिरा हुआ आदमी' कहा था. यहां तक कि सुनील ने मनोज की सुपरहिट वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' की तुलना 'पोर्न' से भी कर दी थी. सुनील पाल के कमेंट पर उनके रिएक्शन पूछे जाने पर, मनोज बाजपेयी जवाब देने से पहले लगभग एक मिनट तक हंसे. इसके उन्होंने कहा कि उनके पास नौकर नही हैं. इसलिए ऐसा कह रहे हैं. उन्हें ध्यान लगाने(मेडिटेशन) की जरूरत है.More Related News