सुनील जाखड़ और केवी थॉमस पर सख्त कार्रवाई के मूड में कांग्रेस, शीर्ष नेतृत्व की नाराजगी की ये है वजह
ABP News
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ और केवी थॉमस पर अनुशासनहीनता की शिकायत की वजह से दोनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब देने को कहा गया है.
इन दिनों देश की सबसे पुरानी विपक्षी पार्टी में काफी अंदरूनी उथल पुथल मची हुई है. पिछले महीने पांच राज्यों में चुनाव में हार के बाद से जहां केंद्रीय नेतृत्व को लेकर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं राज्यों में उनकी पार्टी के नेता अपने ही शीर्ष नेतृत्व की बात नहीं मान रहे हैं. हाल में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं सुनील जाखड़ और केवी थॉमस के खिलाफ पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ और केवी थॉमस पर पार्टी सख्त कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है. अनुशासनहीनता की शिकायत पर दोनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब देने को कहा गया था. जहां केवी थॉमस ने पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति को अपनी सफाई भेजी है वहीं सुनील जाखड़ ने जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा है.