सुनील जाखड़ ने कहा- अगर मुझे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाने से पार्टी मजबूत होती है तो ऐसा करना चाहिए
ABP News
जाखड़ का बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रदेश इकाई में गुटबाजी को समाप्त करने के लिए कांग्रेस की तीन सदस्यीय समिति ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को एक रिपोर्ट सौंपकर सभी खेमे को साथ लेकर चलने के लिए बदलाव का सुझाव दिया है.
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ ने शुक्रवार को कहा कि अगर उन्हें पद से हटाने से कांग्रेस मजबूत हो जाएगी तो पार्टी को ऐसा ही करना चाहिए. कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद पर बदलाव को लेकर लग रही अटकलों पर उन्होंने यह टिप्पणी की. जाखड़ का बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रदेश इकाई में गुटबाजी को समाप्त करने के लिए कांग्रेस की तीन सदस्यीय समिति ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को एक रिपोर्ट सौंपकर सभी खेमे को साथ लेकर चलने के लिए बदलाव का सुझाव दिया है.More Related News