
सुनील गावस्कर ने बताई डब्लूटीसी फाइनल में हार की वजह, भारतीय बल्लेबाजों से हुई भारी चूक
ABP News
डब्लूटीसी फाइनल को खत्म हुए एक हफ्ते का वक्त गुजर चुका है. लेकिन इस हार का जख्म भारतीय फैंस के दिलों में अब भी ताजा है. सुनील गावस्कर ने हार की असल वजह को बयां किया है.
न्यूजीलैंड के हाथों डब्लूटीसी फाइनल में हार की वजह से इंडिया ने हाल के सालों में आईसीसी खिताब अपने नाम करने का एक और अच्छा मौका गंवा दिया. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में मिली हार की असली वजह को बयां किया है. सुनील गावस्कर का कहना है कि भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में जरूरत के अनुसार संयम नहीं दिखाया. गावस्कर ने डब्लूटीसी फाइनल के आखिरी दिन के मौसम को मैच के लिए अच्छा बताया. गावस्कर ने कहा, "मैच के अंतिम दिन वातावरण सुहाना था और सूरज भी निकला रहा था. लेकिन भारतीय जो सीमित ओवर के मैच में ढल गए, उन्होंने टेस्ट में जरूरत के अनुसार संयम नहीं दिखाया."More Related News