
सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान
NDTV India
पंत (Rishabh Pant) ने अभी तक स्थगित आईपीएल में बल्ले से प्रदर्शन भी उम्दा रहा है. पंत ने 8 पारियों में 35.50 के औसत से 213 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 131.48 का रहा है. और उन्होंने अपने बैटिंग क्रम को भी टीम की जरूरत के हिसाब से न केवल ऊपर-नीचे किया है बल्कि अब पंत धोनी की तरह टीम की जरूरत के हिसाब से भी बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. यह बताता है कि पंत में बदलाव आया है और वह परिपक्व हो रहे हैं.
पिछले दिनों स्थगित हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में जब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम की समान सौंपी गयी, तो बहुतों को यह फैसला रास नहीं आया था क्योंकि टीम में और भी सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे. लेकिन टूर्नामेंट के स्थगित होने के समय तक पंत ने अपनी नेतृत्व शैली से इन आलोचकों को तो शांत कर ही दिया, बल्कि दिग्गजों की वाहवाही भी लूटी. स्थगित होने के समय तक दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर थी और इसमें ऋषभ पंत की कप्तानी के योगदान को भी सभी ने महसूस किया. अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी को सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज से सराहना मिल है और गावस्कर ने एक पत्रिका के लिए लिखे अपने हालिया कॉलम में लिखा कि युवा पंत के भीतर एक करंट दिखाय पड़ा है, जो आगे चलकर 'आग' में तब्दील हो सकता है.More Related News