सुनील गावस्कर तब बल्लेबाज़ नहीं मछुआरे होते...
BBC
सुनील गावस्कर की गिनती क्रिकेट के महानतम ओपनरों में होती है. शनिवार को जीवन के 72 साल पूरे करने वाले गावस्कर उम्दा कमेंटेटर और बेहतरीन लेखक भी हैं. उन्होंने पाकिस्तान को लेकर दो भविष्यवाणी भी कीं जो सच साबित हुईं.
"रैम्बो, ज़रा सावधानी से. आप टीवी पर जिसकी मिमिक्री कर रहे हैं वह पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री हो सकता है." ये वो भविष्यवाणी है जो सुनील गावस्कर ने एक वक़्त पाकिस्तान के एक पूर्व कप्तान के लिए की थी. भारत के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के पास जितना बड़ा रनों का भंडार है, उतना ही बड़ा खज़ाना दिलचस्प घटनाओं का भी है. इस भविष्यवाणी का ज़िक्र आगे. पहले बता दें कि बहत्तर साल पहले यानी 10 जुलाई 1949 को मुंबई में जन्मे सुनील गावस्कर ने अपने शानदार टेस्ट करियर में 125 मैच खेले और 10,122 रन और 34 शतक बनाए. उस समय वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ थे.More Related News