![सुधा चंद्रन के पिता और दिग्गज एक्टर केडी चंद्रन का निधन, किडनी खराब होने के बाद पड़ा दिल का दौरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/2b6fc46b8a35d2ab82042f5029aa1e4b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सुधा चंद्रन के पिता और दिग्गज एक्टर केडी चंद्रन का निधन, किडनी खराब होने के बाद पड़ा दिल का दौरा
ABP News
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर केडी चंद्रन का निधन हो गया. वह क्लासिकल डांसर और एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के पिता था. उनका निधन एडवांस किडनी इशुज के चलते दिल का दौरा पड़ने हुआ. वह
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर केडी चंद्रन का रविवार को निधन हो गया. वह काफी वक्त से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. रविवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह 84 साल के थे. उन्होंने 'हम है राही प्यार के' और 'चाइना गेट' समेत कई फिल्मों में अहम किरदार निभाए थे. केडी चंद्रन देश की प्रख्यात क्लासिकल डांसर और एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के पिता थे. वह सबअरबन जुहू के सिटी केयर अस्पताल में 12 मई से भर्ती थे. अस्पताल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया,"केडी चंद्रन को किडनी का प्रोब्लम था. उनका निधन रविवार सुबह एडवांस किडनी इशु के चलते दिल का दौरा पड़ने से हुआ."More Related News