सुज़ुकी ने EICMA मोटरसाइकिल शो में पेश की 2022 कटाना
NDTV India
नई कटाना 999 सीसी चार-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो 11,000 आरपीएम पर 150 बीएचपी बनाता है.
सुजुकी कटाना हमेशा से उत्साही लोगों की पसंदीदा बाइक्स में से एक रही है. और अब 2022 कटाना को 78वें अंतर्राष्ट्रीय मोटरसाइकिल और एक्सेसरीज एक्जीबीशन (EICMA 2021) में पेश किया गया है. लुक्स की बात करे तो ये पैनी और दमदार लगती है और नई Suzuki GSX-S1000 के प्लेटफॉर्म पर बनी है. नई कटाना 999 सीसी चार-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो 11,000 आरपीएम पर 150 बीएचपी बनाता है. सुजुकी ने कटाना को ड्राइव मोड भी दिए हैं जो तीन इंजन मैप से लैस हैं. तीनों एक जैसी ताकत बनाते हैं. मोड ए सबसे तेज और स्पोर्टी रिस्पॉन्स देता है, मोड बी शुरुआती ताकत देता है, और मोड सी सबसे अच्छा रिस्पॉन्स देता है.
More Related News