
सुख-समृद्धि और पति की लंबी आयु के लिए समर्पित है Karwa Chauth व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
ABP News
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ व्रत 24 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस व्रत पर रात 11.35 मिनट तक वरियान योग रहेगा. इस योग में किए गए सभी कार्यों में सफलता मिलती है.
Karwa Chauth Vrat 2021: हिंदी पंचांग के अनुसार, करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth Vrat 2021) हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल यह करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth Vrat 2021) 24 अक्टूबर दिन रविवार को है. यह व्रत सुख-समृद्धि और पति की लंबी आयु के लिए समर्पित होता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती है और रात को चंद्रमा के दर्शन के बाद व्रत का पारण करती है. करवाचौथ को करक चतुर्थी और दशरथ चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव, गणेश जी और स्कन्द यानि कार्तिकेय के साथ बनी गौरी के चित्र की पूजा की जाती है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. पति की आयु लंबी होती है. इससे महिलाओं का अखंड सौभाग्य बना रहता है. इस बार करवाचौथ के दिन एक विशेष वरियान योग बन रहा है. यह योग अति मंगलकारी और शुभ फलदायक होता है.