
सुखपाल सिंह खैरा समेत दो अन्य विधायकों ने राहुल गांधी से की मुलाकात, पंजाब एकता पार्टी का कांग्रेस में विलय
NDTV India
वह पहले कांग्रेस में रह चुके हैं. कांग्रेस छोड़ने के बाद, खैरा दिसंबर 2015 में आप में शामिल हो गए थे. वह 2017 में आप के टिकट पर वह भोलथ विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे.
पंजाब एकता पार्टी के तीन विधायक पूर्व नेता प्रतिपक्ष सरदार सुखपाल सिंह खैरा, विधायक सरदार जगदेव सिंह और पीरमल सिंह ने आज नई दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस में विलय करने की घोषणा की. इस मौके पर कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे. खैरा और ये दो विधायक गत तीन जून को मुख्यमंत्री अमरिंदर की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे. ये तीनों पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए थे, हालांकि बाद में पार्टी नेतृत्व से कथित टकराव के कारण तीनों को आप से बाहर कर दिया गया. इसके बाद खैरा ने पंजाब एकता पार्टी बनाई. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद खैरा ने पार्टी में शामिल करने के लिए उनका आभार जताया.More Related News