सुकेश चंद्रशेखर ने पूछताछ में उगले कई राज, जेल से ही जैकलीन के लिये भेजता था फूल और चॉकलेट
Zee News
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस व प्रर्वतन निदेशालय कर रहा है और इन पैसों से चेन्नई में खरीदे गए बंगले और 16 महंगी गाड़ियों को जब्त किया गया है. इस मामले में सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल, जोकि मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस है, से भी पुछताछ की जा रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से जैसे-जैसे पूछताछ की जा रही है, वैसे-वैसे कई राज खुलते जा रहे हैं. AIADMK पार्टी का 'दो पत्ती' निशान शशिकला की पार्टी को दिलवाने की कोशिश में साल 2017 से बंद सुकेश चंद्रशेखर से 200 करोड़ की उगाही के मामले में पूछताछ की जा रही है. उसके बयान के बाद ED ने एक्टर जैकलीन फर्नांडिस से 5 घंटे पूछताछ की. क्योंकि सुकेश से पूछताछ में पता चला था कि वो जेल में बैठकर ही जैकलीन को फोन किया करता था. स्पूफ कॉल के जरिये वो बड़ा अधिकारी बन कर फोन किया करता था, हालांकि जांच अधिकारियों ने ये नहीं बताया कि किस सिलसिले में ये बातें हो रही थीं, लेकिन ये बताया कि बातें इस कदर बढ़ गई थीं कि जेल से ही सुकेश जैकलीन के लिये फूल और चॉकलेट भिजवाने लगा था. जांच एजेंसियों के मुताबिक कई और नामी एक्टर और डायरेक्टर भी सुकेश के झांसे में आ चुके हैं और आने वाले दिनों में उन्हें भी पूछताछ के लिये बुलाया जाएगा. जांच के मुताबिक सुकेश इन लोगों से फिल्म में पैसा लगाने और फिल्म बनाने को लेकर भी बात कर रहा था, अब ये जानना जरूरी है कि सुकेश ने इन लोगों को किस तरह से झांसे में लिया और क्या इन लोगों तक पैसे पहुंचाए या इनसे लिये. दोनों ही बातें आगे फिल्म से जुड़े इन लोगों से पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगी.More Related News