सुकेश चंद्रशेखर ने जान्हवी कपूर और सारा अली खान से भी किया था संपर्क, तिहाड़ में कई मॉडल से भी हुई मुलाकात - ED की चार्जशीट में खुलासा
ABP News
ईडी ने 32 वर्षीय चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ धनशोधन मामले में मुंबई की ईरानी की भूमिका का विवरण देते हुए एक पूरक आरोपपत्र इस महीने की शुरुआत में यहां की एक अदालत में दायर किया था.
जेल में बंद ‘ठग’ सुकेश चंद्रशेखर की एक कथित सहयोगी ने उसे एक उद्योगपति के रूप में ‘पेश’ किया, ताकि वह कई महिला मॉडलों और अभिनेत्रियों के संपर्क में रह सके और वो उनमें से कुछ को 2018 में तिहाड़ जेल के अंदर उससे मिलाने के लिए ले गई थी. ईडी की हाल ही में दाखिल चार्जशीट में ये बात कही गई है.
कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के नाम इस मामले में एजेंसी ने पिछले साल दिसंबर में 53 वर्षीय पिंकी ईरानी उर्फ एंजल को गिरफ्तार किया था. उसे हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दी थी. प्रवर्तन निदेशालय ने उस पर धनशोधन में लिप्त होने और चंद्रशेखर का एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से संपर्क कराने में कथित तौर पर मदद करने और उसकी ओर से महंगे उपहार भेजने में मदद करने का आरोप लगाया है. इस मामले में फर्नांडीज से कई बार पूछताछ की जा चुकी है. डांसर-एक्ट्रेस नोरा फतेही भी इससे पहले ईडी के सामने अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं.