
सुकमा में सिक्योरिटी कैंप के खिलाफ प्रदर्शन में तीन की मौत, ग्रामीण कैंप हटाने पर अड़े
ABP News
नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सीआरपी कैंप हटाने के लिए प्रदर्शन कर रहे आसपास के ग्रामीणों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद सिलजर गांव के पास स्थिति तनावपूर्ण बन गई है.
त्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सिलजर गांव के पास CRPF के नए कैंप के सामने खूनी संघर्ष में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए हैं. सड़क पर पत्थरों और आगजनी के निशान अब भी मौजूद हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने आसपास के कई पेड़ों की शाखाओं को काटकर आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा CRPF की बुलेटप्रुव गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. मारे गए लोगों की पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. 30 गांवों के जनताति प्रदर्शन में शामिल 12 मई को यहां सीआरपीएफ कैंप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जनजातिय समूहों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. पिछले चार दिनों से आस-पास के 30 गांवों से जनजातिय समूहों का जत्था कैंप के सामने प्रदर्शन कर रहा है. एक प्रदर्शनकारी 65 साल के कोरसा सोमारू ने कहा, हमलोग चार दिनों से यहां कैंप कर रहे थे. हमारे पास अब राशन भी नहीं था. इसलिए हमलोगों ने सोचा कि कैंप को यहां से हटाने संबंधी आवेदन देकर घर लौट जाएंगे. अगर कैंप नहीं हटा तो हमलोग दोबारा प्रदर्शन के लिए आते. लेकिन हमारे तीन आदमियों को मार दिया गया है और कई घायल है. इसलिए अब हम यहां से हटने वाले नहीं हैं.More Related News