
सुंदरबनः भारत का ये हिस्सा पानी में समा रहा है
BBC
दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव फ़ॉरेस्ट सुंदरबन ख़तरे में पड़ गया है, बीते तीन सालों में चार बड़े चक्रवाती तूफ़ान इस संरक्षित क्षेत्र को तबाह कर चुके हैं.
पूरी दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग और इससे हो रहे जलवायु परिवर्तन की मार झेल रही है. उत्तरी अमेरिका के कई इलाक़े इस वक़्त बेतहाशा गर्मी से जूझ रहे है. ध्रुवों की बर्फ़ तेज़ी से पिघल रही है, तो दुनियाभर के तटीय इलाक़ों में बार-बार ख़तरनाक तूफ़ान आ रहे हैं. इसी तरह दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव फ़ॉरेस्ट सुंदरबन भी ख़तरे में पड़ गया है. बीते तीन सालों में चार बड़े चक्रवाती तूफ़ान इस संरक्षित क्षेत्र को तबाह कर चुके हैं. बार-बार आनेवाले चक्रवातों ने यहां के बाशिंदों का जीवन उजाड़कर रख दिया है. जलवायु परिवर्तन सुंदरबन की इकोलॉजी के लिए कितना गंभीर खतरा बन गया है, देखिए बीबीसी संवाददाता देबलिन रॉय की यह रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News