
सीरिया में बशर अल-असद फिर बने राष्ट्रपति, विपक्ष ने रूस और ईरान को घेरा
BBC
सीरिया में बशर अल-असद ने ज़बरदस्त जीत के साथ लगातार चौथी बार सत्ता बरक़रार रखी है. मगर इस जीत पर सवाल उठ रहे हैं.
सीरिया के राष्ट्रपति चुनाव में बशर अल-असद ने ज़बरस्त जीत हासिल कर लगातार चौथी बार सत्ता अपने हाथ में बरक़रार रखी है. देश में बुधवार को हुए चुनावों में असद को 95.1% मत मिले. उन्हें चुनौती देने वाले दो उम्मीदवारों में से महमूद अहमद मारी को 3.3% और अब्दुल्ला सालौम अब्दुल्ला को 1.5% मत हासिल हुए. सीरिया के विपक्षी दलों ने इस चुनाव को पाखंड बताते है. अमेरिका और यूरोपीय देशों ने कहा है कि ये चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं था. बशर अल-असद ने नतीजों से पहले ही, मतदान के दिन कह दिया था कि पश्चिम की प्रतिक्रिया उनके लिए "ज़ीरो" है.More Related News