सीरिया के असद परिवार को मालामाल बना रही है यह गोली
BBC
नशे की इस गोली पर प्रतिबंध है लेकिन सीरिया इसके अवैध कारोबार से अरबों डॉलर कमा रहा है.
अरब दुनिया में एक पुरानी ड्रग फिर सामने आ गई है. इसका नाम है, कैप्टागॉन
कई सालों तक इसका इस्तेमाल पश्चिमी देशों में अवसाद के लिए किया जाता रहा. हालांकि बाद में जब इसके नशे की क्षमता सामने आई तो इस पर रोक लगा दी गई.
कुछ साल पहले तक ही, ये माना जा रहा था कि इसका उत्पादन कथित चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए आय का एक अहम ज़रिया है. इसलिए ही इसे 'ड्रग ऑफ़ टेरेरिस्ट' भी कहा गया.
अब जाँच में पता चला है कि फ़ारस की खाड़ी क्षेत्र और लेवांट क्षेत्र में इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन और विपणन हो रहा है और ये एक बड़ा मुद्दा बन गया है.
वॉशिंगटन स्थित एक थिंक टैंक न्यूलाइन इंस्टिट्यूट ऑफ पॉलिसी एंड स्ट्रैटिजी ने हाल ही में सीरिया में ड्रग्स के उत्पादन पर एक विस्तृत खोजी रिपोर्ट प्रकाशित की है. इस थिंक टैंक से जुड़ी केरोलीन रोज़ ने बीबीसी मुंडो से बात