"सीरम की Covovax का भारत में परीक्षण शुरू" अदार पूनावाला ने बताईं ये अहम बातें
NDTV India
Covovax Trials in India: अगस्त, 2020 में अमेरिका की वैक्सीन कंपनी नोवावैक्स इंक ने एसआईआई के साथ लाइसेंस करार की घोषणा की थी. नोवावैक्स ने यह करार अपने कोविड-19 वैक्सीन ‘कैंडिडेट’ NVX-CO 2373 के विकास और वाणिज्यिकरण के लिए किया है.
दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि भारत में Covid-19 टीके कोवोवैक्स का नैदानिक परीक्षण शुरू हो गया है. इस कोरोना वैक्सीन को अमेरिका की वैक्सीन निर्माता नोवावैक्स की साझेदारी में विकसित की जा रही है. पूनावाला ने उम्मीद जताई कि इस टीके को इस साल सितंबर तक उतारा जा सकता है. बता दें कि अगस्त, 2020 में अमेरिका की वैक्सीन कंपनी नोवावैक्स इंक ने एसआईआई के साथ लाइसेंस करार की घोषणा की थी.More Related News