
सीरम इंस्टीट्यूट सितंबर से करेगा रूसी वैक्सीन स्पूतनिक का उत्पादन
NDTV India
सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institue) सितंबर माह से रूस के स्पूतनिक वैक्सीन (Sputnik vaccine) का निर्माण करेगा, इसके तहत हर वर्ष 300 मिलियन (30 करोड़) डोज का उत्पादन किया जाएगा.
सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institue) सितंबर माह से रूस के स्पूतनिक वैक्सीन (Sputnik vaccine) का निर्माण करेगा, इसके तहत हर वर्ष 300 मिलियन (30 करोड़) डोज का उत्पादन किया जाएगा. गौरतलब है कि मात्रा के लिहाज से दुनिया में सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता RDIF (Russian Direct Investment Fund) और सीरम इंस्टीट्यूट सितंबर से कंपनी में रूस की वैक्सीन स्पूतनिक का उत्पादन शुरू करेंगे.More Related News