
सीरम इंस्टीट्यूट ने इस हफ्ते कोरोना वैक्सीन कोवावैक्स की पहली खेप बनाने की शुरुआत की
ABP News
सीरम इंस्टीट्यूट ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक नया मुकाम हासिल किया. इस हफ्ते हमने नोवावैक्सन की तरफ से तैयार की गई कोविड-19 वैक्सीन जिसे भारत में कोवोवैक्स नाम दिया गया है, उसकी पहली खेप बनाने की शुरुआत कर दी है.
देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवावैक्स की पहली खेप की प्रोडक्शन की शुरुआत कर दी है. सीरम इंस्टीट्यूट ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि एक नया मुकाम हासिल किया. इस हफ्ते हमने नोवावैक्सन की तरफ से तैयार की गई कोविड-19 वैक्सीन जिसे भारत में कोवोवैक्स नाम दिया गया है, उसकी पहली खेप बनाने की शुरुआत कर दी है. गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन 'कोविशील्ड' का उत्पादन कर रहा है. देश में उसकी दूसरी वैक्सीन 'कोवोवैक्स' का क्लिनिकल ट्रायल भी चल रहा है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 'कोवोवैक्स' के तीसरे क्लिनिकल ट्रायल के संचालन के लिए प्रोटोकॉल में संशोधन की मंजूरी दे दी है.More Related News