![सीरम इंस्टीट्यूट का अगस्त तक हर महीने 10 करोड़ खुराकें, भारत बायोटेक का 7.8 खुराकें बनाने का वादा](https://c.ndtvimg.com/2021-05/r357sjnc_vaccine_640x480_07_May_21.jpg)
सीरम इंस्टीट्यूट का अगस्त तक हर महीने 10 करोड़ खुराकें, भारत बायोटेक का 7.8 खुराकें बनाने का वादा
NDTV India
कई राज्यों की तरफ से कोविड-19 टीकों की कमी की जानकारी देने के बीच सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने अगले चार महीने की अपनी उत्पादन योजना केंद्र को सौंपी है.
कई राज्यों की तरफ से कोविड-19 टीकों की कमी की जानकारी देने के बीच सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने अगले चार महीने की अपनी उत्पादन योजना केंद्र को सौंपी है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इसमें उन्होंने सूचित किया है कि अगस्त तक वे क्रमश: 10 करोड़ और 7.8 करोड़ खुराकों तक अपने उत्पादन को बढ़ाएंगे. सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत के औषध महानियंत्रक कार्यालय ने दोनों कंपनियों से जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए उनकी उत्पादन योजना मांगी थी.More Related News