सीमा विवाद : खूनी संघर्ष के एक महीने बाद फिर आमने-सामने आए असम और मिजोरम
NDTV India
खुलिचरा, लैलापुर से करीब 12 किलोमीटर दूर है, जहां पिछले महीने हुई हिंसा के बाद असम पुलिस के 6 जवानों की मौत हुई थी और 45 से ज्यादा घायल हुए थे. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच भी ट्विटर पर जुबानी जंग देखने को मिली थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद दोनों राज्यों के बीच विवाद खत्म करने के लिए बातचीत शुरू हुई.
सीमा विवाद (Border Dispute) को लेकर असम और मिजोरम (Assam Mizoram) के बीच हुई खूनी झड़प के एक महीने बाद दूसरे सीमा क्षेत्र खुलिचरा में गुरुवार को दोनों राज्यों की पुलिस के नीच नया गतिरोध पैदा हो गया. अब जहां गतिरोध हुआ है वह जगह पिछले महीने हुई हिंसा वाली जगह से कुछ ही दूरी पर है. ताजा विवाद तब शुरू हुआ जब मिजोरम के अधिकारियों ने असम द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई रही एक सड़क को लेकर आपत्ति जताई. इस बीच, असम ने आरोप लगाया कि राज्य की सीमा के दूसरी ओर (मिजोरम) के स्थानीय लोगों ने परेशानी पैदा की है.More Related News