सीमा विवाद: असम सरकार ने एडवाइजरी जारी कर अपने लोगों को मिजोरम नहीं जाने की सलाह दी
ABP News
Assam Mizoram Border Dispute: असम सरकार ने एडवाइजरी जारी कर अपने लोगों को मिजोरम नहीं जाने की सलाह दी है.
Assam Mizoram Border Dispute: असम-मिजोरम की सीमा पर पिछले दिनों हुई झड़प के बाद अब असम सरकार ने एडवाइजरी जारी कर अपने लोगों को मिजोरम नहीं जाने की सलाह दी है. साथ ही मिजोरम में रह रहे लोगों और इमरजेंसी में जाने वाले लोगों से सावधान रहने के लिए कहा. बता दें कि विवाद के बीच मिजोरम पुलिस ने असम के अधिकारियों की एक टीम पर सोमवार को गोलीबारी कर दी थी. जिसमें में असम पुलिस के पांच कर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई थी. एक पुलिस अधीक्षक सहित 50 से अधिक अन्य लोग जख्मी हो गए थे.More Related News