
सीमा पर भारतीय जवानों को आधुनिक उपकरणों से किया गया लैस, लगातार जारी घुसपैठ का देंगे मुंहतोड़ जवाब
ABP News
पाकिस्तान सीमा पार से लगातार भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटा हुआ है. इस तरह के साजिशों को ध्वस्त करने को लेकर भारतीय जवान लगातार सीमा पर गश्त कर रहे हैं.
जम्मूः पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और लगातार जम्मू एलओसी पर घुसपैठ की कोशिशों में लगा हुआ है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान की नापाक साजिशों से परिचित है जिससे निपटने के लिए अब सीमा पर आधुनिक हथियारों के साथ जवानों को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि पाकिस्तान एलओसी पर लगातार घुसपैठ की कोशिशें करवा रहा है ताकि आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में भेजकर यहां के अमन और चैन में खलल डाली जा सके. भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक साजिश से परिचित है जिसके बाद भारतीय सेना ने एलओसी पर अपनी गश्त बढ़ा दी है.More Related News