![सीबीएसई 12वीं के छात्रों और अभिभावकों के साथ वर्चुअली बैठक में अचानक शामिल हुए पीएम मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/2aebb4ba37a465d2ab027de2ddd78844_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सीबीएसई 12वीं के छात्रों और अभिभावकों के साथ वर्चुअली बैठक में अचानक शामिल हुए पीएम मोदी
ABP News
गौरतलब है कि 12वीं के छात्र और पैरेंट्स के बीच सीबीएसई ने यै बैठक बुलाई थी ताकि 12वीं के परीक्षा परिणाम के फॉर्मूले को लेकर निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीबीएसई 12वीं के छात्रों और अभिभावकों के साथ हो रही वर्चुअली बैठक में अचानक गुरुवार को शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान छात्रों और उनके पैरेंट्स के साथ बातचीत की. यह बातचीत आज दोपहर बाद हुई है. इस दौरान छात्रों और उनके पैरेंट्स से पीएम मोदी ने परीक्षा के स्थगन और उसके असर पर चर्चा की. गौरतलब है कि 12वीं के छात्र और पैरेंट्स के बीच सीबीएसई ने ये बैठक बुलाई थी ताकि 12वीं के परीक्षा परिणाम के फॉर्मूले को लेकर निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके.More Related News