
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द, PM मोदी- तनावपूर्ण स्थिति में छात्रों को ना किया जाए परीक्षा में बैठने को मजबूर
ABP News
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि हमारे छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का अत्यधिक महत्व है और इस पहलू पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज के समय में इस तरह की परीक्षाएं हमारे युवाओं को जोखिम में डालने का कारण नहीं हो सकती हैं.
सीबीएसई की बारहवीं की परिक्षाए रद्द कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाई लेवल मीटिंग में ये फैसला लिया. यह भी फैसला लिया गया है कि बारहवीं कक्षा के परिणाम समयबद्ध तरीके से एक अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य मानदंड के अनुसार बनाए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा पर फैसला छात्रों के हित में लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 ने अकादमिक कैलेंडर को प्रभावित किया है और बोर्ड परीक्षाओं का मुद्दा छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में अत्यधिक चिंता पैदा कर रहा है, जिसे समाप्त किया जाना चाहिए.More Related News